महासमुंद। सांकरा पुलिस ने रविवार को एक बार फिर से दो आरोपियों को गांजा का अवैध परिवहन किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद कर आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की ओडि़शा से दो युवक कार में गांजा लेकर आ रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर एनएच 53 चैनडीपा के पास घेराबंदी की और मुखबिर के बताए अनुसार ओडि़शा की ओर से आ रहे कार क्रमांक सीजी 04 एचडी 0885 को रोककर जांच की। इस दौरान कार से 5 लाख रुपए कीमत का 25 किलो गांजा मिला। पुलिस ने आरोपियों से परिवहन में प्रयुक्त कार कीमत 3 लाख और 2 नग मोबाइल कीमती 5 हजार रुपए जब्त किया। पकड़े गए आरोपियों में एक ने अपना नाम जोगीडिपा नवागांव थाना कसडोल नवागांव बलौदाबाजार निवासी पदुम साहू पिता राम स्वरुप (37) और दूसरे युवक ने अपना नाम पवन बांधे बताया। पुलिस ने उनके खिलाफ नारकोटिक एक्ट 20 (बी) के तहत कार्रवाई की है। बता दें शनिवार को भी पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो युवकों से 6 किलो गांजा बरामद किया था।