Friday, March 24, 2023
spot_img

सरकार के इशारे पर विपक्षी नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रुप से कार्रवाई कर रही एजेंसियां: कांग्रेस
00 कांग्रेस का एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन

महासमुंद। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शुक्रवार को जिलेभर में कांग्रेस नेताओं द्वारा ब्लॉक स्तरीय धरना, प्रदर्शन किया। कांग्रेसजनों ने आज यहां कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के इशारे पर केन्द्रीय एजेंसियां विपक्षी दल के नेताओं के विरुद्ध असंवैधानिक रुप से दबावपूर्वक कार्रवाई कर रही है।
मुख्यालय स्थित नेहरु चौक में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एक दिवसीय धरने पर है। धरने को कांग्रेस जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर, खिलावन बघेल, लक्ष्मी देवांगन सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने संबोधित करते हुए केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर निंदा की। उन्होने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि पिछले तीन दिनों से सरकर ने पार्टी पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ नेताओं के कार्यालय में प्रवेश की अनुमति बिना राष्ट्रीय कांग्रेस मुख्यालय को किले के रुप में बदल दिया है। पुलिस नेता- कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बेरहमी के साथ मारपीट कर रही है। शांतिपूर्ण प्रदर्शन और एकजुटता को कुचलने सरकार कू्ररतापूर्वक बल प्रयोग कर रही है। राष्ट्रपति से मामले में हस्तक्षेप करते हुए तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष रश्मि चंद्राकर ने कहा कि धरना पश्चात राष्ट्रपति के नाम जिला प्रशासन के सक्षम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाएगा। धरने में प्रमुख रुप से ढेलू निषाद, सोमेश दवे, गौरव चंद्राकर, गुरमीत चावला, शहबाज राजवानी, निर्मल जैन, तुलसी साहू, अन्नू चंद्राकर समेत कांग्रेसजन मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles