महासमुंद। सरकार के आश्वासन के बाद आज फेडरेशन ने अपना अनिश्चितकालीन आंदोलन समाप्त कर दिया है। सोमवार से लगभग सभी सरकारी दफ्तरों में अधिकारी-कर्मचारियों की चहल-पहल देखने को मिलेगी और लंबित सरकारी काम-काज में तेजी आएगी। ज्ञात हो कि पिछले 22 अगस्त से फेडरेशन के बैनर तले विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी दो सूत्रीय मांग महंगाई भत्ता और गृह भत्ता की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले गए थे। इससे पूरे सरकारी दफ्तरों में सरकारी कामकाज प्रभावित हो गया था। आंदोलन को लेकर गुरुवार को रायपुर में फेडरेशन के प्रांतीय प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में चर्चा हुई। शुक्रवार को मंत्री रविन्द्र चौबे के साथ हुई बैठक में सरकार ने उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन देते हुए जल्द ही पूरा करने की बात कही। बाद फेडरेशन ने आंदोलन स्थगित करने की घोषणा की। फेडरेशन की जिला संयोजक एस चंद्रसेन ने बताया कि आंदोलन प्रंातीय पदाधिकारियों को सरकार से मिले आश्वासन के बाद स्थगित करने की घोषणा की है।