महासमुंद। वन परिक्षेत्र बागबाहरा के अंतर्गत 10 जून को वन्यप्राणी का अवैध शिकार करने के उद्देश्य से वन कक्ष क्रमांक 192 दारगांव जंगल के अंदर जीआई तार बिछा उसमें विद्युत करंट फैलाया जा रहा था, तभी वन विभाग के गस्ती दल ने आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के कब्जे से जीआई तार, कुल्हाड़ी, सब्बल, खंूटी जब्त किया गया। वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 50 एवं 51 के तहत मर्ग कायम किया गया है। गिरफ्तार टुकेश्वर (32), गुमान ध्रुव (30), फालेश कुमार ध्रुव (22) सभी ग्राम दारगांव थाना व तहसील बागबाहरा जिला महासमुंद के निवासी हंै। सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर 11 जून 2022 को न्यायालय महासमुंद के समक्ष प्रस्तुत किया गया। न्यायालय ने 24 जून 2022 तक का रिमाण्ड देते हुए आरोपियों को जेल भेज दिया।