Friday, March 24, 2023
spot_img

शहीदों के सम्मान में नम हुई आंखे, फिर तालियों की आवाज से गूंज उठा टाउनहॉल


महासमुंद। आजादी के अमृत महोत्सव की 75 वी वर्षगांठ की पूर्व संध्या शनिवार 13 अगस्त की शाम शहीदों की शहादत के नाम रहा। मुख्यालय का श्यामा प्रसाद मुखर्जी टाउन हॉल देशभक्ति के रंग में डूब गया और उपस्थित जनप्रतिनिधि अधिकारी-कर्मचारी और नागरिकों की तालियों की आवाज से गूंज उठा।
मौका था पुलिस विभाग द्वारा आयोजित महासमुंद में वीर शहीदों के परिवार का सम्मान में कार्यक्रम जिसमें जिले में निवासरत वीर शहीदों के परिवार कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्यगीत अरपा पैरी के धार गायन कर वीर शहीदों के छायाचित्र में माल्यार्पण कर की गई। पश्चात नक्सल व आतंकी हमलों में राज्य व जम्मू कश्मीर में हमलों में शहीद हुए सैनिकों व वीर जवानों के वीरगाथा सभी उपस्थित नागरिकों को सुनाया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम उदबोधन में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास स्थान में व राज्य के सभी जिले में वीर शहीदों के परिवार के सम्मान में कार्यक्रम हमर तिरंगा का आयोजन हेतु निर्देश दिया ताकि जो वीर जवान राज्य व देश की रक्षा में अपना सर्वस्व न्यौछावर करते हुए शहीद हुए है उनके द्वारा दिए गए बलिदान को याद रख सके और शहीद परिवार का सम्मान कर सके। कार्यक्रम में जिले में 21 शहीद के परिवार निवासरत है सभी कार्यक्रम में उपस्थित रहे साथ ही पूर्व सैनिक भी उपस्थित रहे सभी अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों का अभिवादन कर परिचय प्राप्त किया व अतिथियों द्वारा शहीद परिवारों को श्रीफल शाल व स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया। इस दौरान देश भक्ति गीतों की भी प्रस्तुति दी गई। शहीदों के सम्मान में सभी उपस्थित अतिथियों ने मंच पर अपनी भावनाएं व विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल रही व विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती राशि महिलाओं जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष बसना गजेंद्र साहू, इसके अलावा अतिथियों के रूप कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर, पंकज राजपूत जिला वनमंडल अधिकारी, जिला पंचायत सीईओ एस आलोक आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल मंच संचालन रूपेश तिवारी ने किया व राज्यगीत सुरेंद्रदास मानिकपुरी ने प्रस्तुत किया। पुलिस अधीक्षक श्री पटेल ने उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
*कार्यक्रम में ये रहे मौजूद*
कार्यक्रम के सफल आयोजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरपुन्जे के अलावा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एसडीओपी पिथौरा विनोद मिंज, एसडीओपी बागबाहरा कपिल चंद्रा, एसडीओपी महासमुंद सुश्री कल्पना वर्मा, एसडीओपी सरायपाली विकास पाटले, एसडीओपी यातायात राजेश देवांगन, कोतवाली थाना प्रभारी सिधेश्वर सिंह, खल्लारी थाना प्रभारी अशोक वैष्णव, बागबाहरा थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, साइबर सेल प्रभारी संजय सिंह राजपूत व जिले के अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles