महासमुंद। शराब बेचने का आरोप लगाकर तीन लोगों ने एक अधेड़ के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मारपीट का जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। खल्लारी पुलिस के अनुसार ग्राम पचेड़ा निवासी हिरऊ राम मांडले ने पुलिस को बताया कि गांव के गुहाखान सहित 3 अन्य लोगों ने उन पर शराब बिक्री करने का आरोप लगाकर उनके घर घुसकर उनके साथ मारपीट की। पुलिस ने उनकी शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506, 34 के तहत जांच में लिया है।