शरद पुर्णिमा पर चोरभठ्ठी में कबड्डी स्पर्धा आयोजित
तुषार साहू मुख्य अतिथि, समापन में जनपद सदस्य एरिन व सभपति बबलू
महासमुंद। ग्राम चोरभटठी में ग्रामीणों द्वारा 10 अक्टूबर को एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 3001, तृतीय पुरस्कार 1501 और चतुर्थ पुरस्कार 1001 रुपए रखा गया है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए अध्यक्ष समारु यादव, उपाध्यक्ष डोमन साहू, कोषाध्यक्ष अशोक सबर, सचिव बोधन सबर, संचालक डॉ नरेश यादव, संजय सबर और संरक्षक नवीन मिरी से संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश शुल्क 201 रुपए निर्धारित है।स्पर्धा के शुभारंभ में अतिथि रहेंगे किसान नेता तुषार साहू वहीं समापन में जनपद सदस्य एरिन व सभपति बबलू हरपाल होंगे अतिथि।
- Advertisement -