महासमुंद। क्षेत्र के किसान और युवा नेता अशवंत तुषार साहू ने विभिन्न मांगों को पूरा कराने के लिए आगामी दिनों ग्रामीणों के साथ पदयात्रा करेंगे। मंगलवार को हाथी भगाओ पदयात्रा की रूपरेखा तैयार करने के लिए अचानकपुर में बैठक लेकर ग्रामवासियों से समर्थन मांगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की विभिन्न मांगों को लेकर पासीद से महासमुंद कलेक्टर ऑफिस तक पदयात्रा कर कलेक्टर को मुख्यमंत्री व राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा। उन्होंने बताया कि मांगों में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी सुनिश्चित करने, वन अधिकार मान्यता कानून आदिवासी व गैर आदिवासी समाज काबिज लोगों को मालिकाना हक देने, गांवों में पक्की सड़क निर्माण, 20-25 साल से अधिक काबिज घर पर मुख्यमंत्री आबादी पट्टा देने, 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वृद्धा पेंशन देने, प्रधानमंत्री आवास योजना के अधूरे आवास को पूरा करने राशि देने के अलावा क्षेत्रवासियों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने शामिल हैं।