महासमुंद। गुरुवार को रायपुर-ओडि़शा के तीन लोगों से कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामले में गांजा का अवैध परिवहन करने के आरोप में पकड़ा। पुलिस ने आरोपियों से 57 किलो गांजा बरामद कर नारकोटिक एक्ट के तहत कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ओडि़शा से दो अलग-अलग वाहनों में कुछ लोग भारी मात्रा में गांजा लेकर रायपुर की ओर जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर लभरा खुर्द और केके ढाबा के पास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान ओडि़शा की ओर से आ रही स्वीफ्ट डिजायर कार क्रमांक सीजी 04 एनके 9095 को रोका। पूछताछ में कार सवार व्यक्ति ने अपना नाम चूनाभट्टी निवासी जगन्नाथ पटेल और दूसरे ने बलांगीर ओडि़शा निवासी ईशुदास बताया। कार जांच की तो पुलिस को 36 किलो गंाजा मिला। पुलिस ने आरोपियों से 3 नग मोबाइल कीमती 22 हजार रुपए, 10 हजार रुपए नकद और परिवहन में प्रयुक्त कार कीमती 4 लाख रुपए को जब्त कर नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की। इसी तरह दूसरा मामले में बागबाहरा की ओर से आ रही बोलेरो क्रमांक ओडी 03 के 6122 को भी जांच के लिए रोका। वाहन में सवार व्यक्ति ने अपना नाम ओडि़शा लोहारपाली राजा खरियार निवासी तपन सिंह (51) बताया। पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान वाहन से 21 किलो गांजा मिला। इसके अलावा आरोपी से 1 नग मोबाइल कीमती 4 हजार रुपए, नकदी 130 रुपए और परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमती 4 लाख रुपए जब्त कर नारकोटिक एक्ट 20 बी के तहत कार्रवाई की।