खेल। प्रदेश की राजधानी के नया रायुपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों द्वारा खेले जा रहे रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के फाइनल के साथ दो सेमीफाइनल सहित कुल पांच मैच खिलाने की मेजबानी का मौका मिला है।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के मैच को लेकर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। राजधानी रायपुर में 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक कुल पांच मैच खेले जाएंगे। जिसमे 2 मैच 27 सितंबर को एक ही दिन में श्रीलंका और बांग्लादेश व इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा। 2 मैच रायपुर में होने के बाद 28 सितंबर को पहला सेमीफानल और दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को होगा। इसके साथ ही सीरीज फाइनल मैच 1 अक्टूबर को भी इसी स्टेडियम में खेला जाएगा। लंबे समय बाद रायपुर स्टेडियम होने वाले क्रिकेट मैच में दुनियाभर के दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेने आएंगे। इसे लेकर खेलप्रेमियों में खासा उत्साह है।