भिलाई। प्रदेश के मुखिया सीएम भूपेश बघेल ने दुर्गाअष्टमी में हवन पूजन पश्चात मंगलवार को रामनवमी के अवसर पर सीएम हाउस में नौ कन्या भोज का आयोजन किया। सर्वप्रथम श्री बघेल ने नौ कन्याओं की पूजा की और उन्हें स्वयं भोजन परोसा। सीएम बघेल ने भोजन पश्चात सभी नौ कन्या माताओं को माता की चुनरी समेत अन्य सामग्री भेंट की। इस अवसर पर सीएम भूपेश बघेल के साथ पत्नी, पुत्र समेत परिवार के लोग मौजूद रहे। उन्होंने परिवार सहित नौ कन्याओं से आशीर्वाद भी लिया।