Friday, March 24, 2023
spot_img

राज्य शासन के खिलाफ हल्ला बोला, सौंपा ज्ञापन

0 भूपेश सरकार से पार्षदों की मांग, कहा-अपना अंशदान दें

महासमुंद। प्रधानमंत्री आवास योजना में प्रदेश सरकार के अंशदान न देने के चलते प्रदेश के 8 लाख लोगों के आवास से वंचित रह जाने का आरोप लगाते हुए पार्षदों ने स्थानीय लोहिया चौक में धरना-प्रदर्शन किया और रैली निकालकर कलेक्टोरट पहुंच राज्यपाल के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। बुधवार को स्थानीय लोहिया चौक में पार्षदगण पवन पटेल, महेंद्र जैन, मीना वर्मा, मनीष शर्मा, मंगेश टांकसाले, माधवी सिका, हफीज कुरैशी, मुन्ना देवार ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला। पार्षदों ने 4 वर्ष के कांग्रेस सरकार की कार्यकाल को जनविरोधी बताते हुए कहा कि राज्य सरकार अपने जनघोषणा पत्र के वायदों से मुकर रही है। पार्षदों ने कांग्रेस सरकार की कार्यप्रणाली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार के नेतृत्वकर्ता नरेंद्र मोदी ने गरीबों की बेहतर भविष्य की चिंता करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान निर्माण की ऐतिहासिक योजना की शुरुआत की। जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने भरपूर सहयोग करते हुए प्रदेश में आवास योजना को गति प्रदान किया था। वर्तमान कांग्रेस की सरकार ने सत्ता की बागडोर संभालते ही गरीबों के आवास निर्माण से मुंह मोड़ लिया है और जनता को आवास निर्माण से वंचित कर रखा है। केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को दिए गए आवास निर्माण की अंशदान राशि मुख्यमंत्री ने वापस भेजकर ये साबित कर दिया है कि उनकी सरकार गरीबों का हित नहीं चाहती। पार्षदों ने शहर के विभिन्न वार्डों के आवास निर्माण से वंचित परिवारों के साथ मिलकर आवास निर्माण कार्य सुचारू रूप से लागू करने ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान पार्षदों ने कहा कि सरकार जनघोषणा पत्र की वायदों को भूल गई है। प्रदेश में जुर्म तेजी से बढ़ रहे हैं। सरकार के रसूखदार लोगों का माफियाओं को खुलकर संरक्षण मिल रहा है। प्रदेश की जल, जंगल, जमीन और खनिज संपदा तेजी से बेचे जा रहे हैं। शराबबंदी की झूठी घोषणा कर महिलाओं से छल, रोजगार के अवसर और बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं को बरगलाने के साथ किसानों से की गई वादाखिलाफी के साथ निराश्रितों की पेंशन वृद्धि भी भूल गई।
धरना-प्रदर्शन को भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, वार्ड 10 के पार्षद देवीचंद राठी, महिला नेत्री उत्तरा प्रहरे ने समर्थन दिया। इस दौरान महेंद्र सिका, गोपाल वर्मा, दुल्ला मरकाम, सपना राजपूत, अशोक ध्रुव, छन्नू साहू, कुमारी बघेल, भारत साहू, विट्टू विजय राजपूत, संजू यादव, मनोज कन्नौजे, बलवंत मरकाम, खोमन, प्रतिमा, गनेशिया, संतराम, उषा यादव, राधा, भगवती, समीर करकसे, कुंती सिन्हा, बबली, सुषमा मन्नडे, बसंत बघेल, देवकी, कुमारी निषाद, हिमांशु तिवारी, सन्तोष साहू, उषा साहू, हेमबाई, कंचन, विमला, आकांक्षा, दुर्गा, रानी, अंजनी, गनेशिया, सुभाष, साजी थापा, प्रेमबती, परदेशी, जानकी बघेल, कमला, पूनम, कृष्ण, प्रेमिन आदि मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,747FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles