महासमुंद। टीशर्ट फाडऩे की वजह पूछना एक युवक को इतना महंगा फड़ गया कि आक्रोशित दो युवकों ने मिलकर उसकी पिटाई कर दी। मारपीट की शिकायत युवक ने पुलिस से की है। बागबाहरा वार्ड 8 निवासी प्रिंस सलूजा (37) ने बताया कि बुधवार को आरोपी छोटू बघेल और एक अन्य ने वार्ड बिरनापारा स्थित गाड़ा समाज भवन के पास उनके टी शर्ट को फाड़ दिया। टीशर्ट फाडऩे का कारण पूछने पर दोनों युवकों ने उनके साथ मारपीट शुरु कर दी और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर दो आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।