महासमुंद। ग्राम डूमरपाली में हाईस्कूल भवन बनाने,प्री मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास को 30 सीट से बढ़ाकर 100 सीट करने और आदिवासी एजेंडा लागू करने की मांग को लेकर रविवार को आदिवासी छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहा है। जिले के डूमरपाली गांव के सैकड़ों छात्र-छात्राओं सहित ग्रामीण उक्त माँगों को लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग शहीद वीरनरायण सिंह चौक के पास एकत्र हुए। छात्र संगठन के योगेश कुमार ठाकुर ने बताया कि यहां मिडिल और हाईस्कूल की कुल छात्र संख्या 120 है। मीडिल शाला भवन में ही मिडिल और हाई स्कूल संचालित हो रहा है जिससे हाईस्कूल में अध्ययनरत् छात्र- छात्राओं की पढ़ाई बाधित होती है। वर्षों से यहां हाईस्कूल के लिए भवन की मांग की जा रही है बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है। यहाँ प्री-मैट्रिक आदिवासी छात्रावास में 30 सीट व्यवस्था है इसे भी सौ सीट करने की मांग भी की गयी थी पर नतीजा शून्य ही है। इसके अलावा हमारे आदिवासी एजेंडे पर कोई विचार नहीं हो रहा है जिसमें हर जिले में प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक और स्नातकोत्तर छात्रावास को एक हजार सीट करने की मांग प्रमुख है।