महासमुंद। बारिश के दिनों में टमाटर के दाम सब्जियों से अधिक महंगा रहता है लेकिन इस वर्ष स्थिति ठीक उलट है। सब्जियां महंगी और टमाटर सस्ता है। बाजार में टमाटर को छोड़ लगभग सभी सब्जियां महंगी हैं।
इधर, बारिश में धनिया पत्ती की आवक कम होने से महंगी है। सब्जी विक्रेताओं के अनुसार धनिया पत्ती बाजार में 2 सौ रुपए किलो के भाव से बिक रही है। अदरक-मिर्ची के दाम में भी तेजी आई है जो 80 रुपए किलो के भाव से बिक रहा है। सब्जी विक्रेता मनोज ने बताया कि टमाटर 15-20 रुपए किलो है। दाम कम होने की वजह टमाटर की अधिक आवक होना है। इधर, करेला, कुंदरु, भिंडी, बरबट्टी, कोचई, बैंगन, परवल 40 रुपए किलो है। सब्जियों में मुनगा 80, गोभी, शिमला 100 और सेमी 120, रुपए किलो के भाव से बिक रही है। बाजार में आगामी दो माह बाद स्थानीय आवक शुरु होने के बाद सब्जियों के दाम में गिरावट आएगी। विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों की स्थानीय आवक अक्टूबर माह से शुरु हो जाती है जो आगामी मार्च अंत रहती है। आवक बढऩे से सब्जियों के साथ टमाटर और धनिया पत्ती व मिर्ची के दाम में गिरावट आती है। आवक बढऩे और ठंड की वजह से सब्जियों की खपत भी अधिक होती है।