दो जुआरियों से मिले 2.82 लाख रुपए, कुछ हुए फरार
महासमुंद। सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम आंवलाचक्ता पड़ाही के पास सुंदरदाई मंदिर के पीछे चल रहे जुआ फड़ में पुलिस ने छापा मारकर रुपए का दांव लगाकर हार-जीत खेल रहे लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने जुआरियों से 2 लाख 82 हजार 700 रुपए नगद के अलावा कार, 4 नग मोबाइल और 52 पत्ती ताश जब्त की है। पकड़े गए छिर्रा पवनी निवासी गुलाब साहू (35), कैथा निवासी महावीर साहू (40), तनोद निवासी मोहनलाल साहू (43), वार्ड 11 भोगहापारा शिवरीनारायण निवासी मुकेश कुमार कर्ष (42) के कब्जे से नकदी 282700 (दो लाख बियासी हजार सात सौ रूपए) 52 पत्ती ताश, एक कार जब्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट,151 जा. फौ. के तहत कार्रवाई की गई।