Friday, March 24, 2023
spot_img

यंहा नेता ने चबूतरे पर बैठ सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, किसानों को दी सौगात

किसानों के लिए नवागांव में बनेगा कृषक विश्राम गृह, बीज निगम अध्यक्ष अग्नि चंद्राकर ने दी सौगात

महासमुंद। क्षेत्र के ग्रामीणों, किसानों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं से संपर्क और संवाद के क्रम में छ.ग. राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के अध्यक्ष, केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त अग्नि चंद्राकर महासमुंद विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव (पटेवा) पहुंचे, जहां उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। किसानों की मांग पर धान उपार्जन केन्द्र में आने वाले कृषकों की सुविधा के लिए कृषक विश्रामगृह का निर्माण की घोषणा की।

ग्राम पहुंचने पर पंचायत प्रतिनिधियों, युवाओं सहित ग्रामवासियों ने श्री चंद्राकर का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया। सरपंच गंगाराम दीवान, उपसरपंच व्यासनारायण ध्रुव, चम्मनलाल ध्रुव, महारथी सिन्हा, मोहन सिन्हा, गंगाराम सिन्हा, मानसिंग निषाद, मंगलू दीवान, राजकुमार निषाद, मनीराम जांगड़े, रामा चंद्राकर, मनोज पटेल आदि ग्रामीणों ने समस्याओं से अवगत कराते हुए स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के सुरक्षित आवागमन के लिए नवागांव से बोडरा होते हुए पटेवा तक 3 किमी. पक्की सड़क, ग्राम में धान उपार्जन केन्द्र तक सड़क निर्माण, कृषकों की सुविधा के लिए कृषक विश्रामगृह का निर्माण तथा पेयजल व्यवस्था की मांग की। वहीं मनरेगा के लंबित भुगतान तथा लो-वोल्टेज की समस्या बताते हुए निराकरण का अनुरोध किया। श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि संबंधित विभागों के माध्यम से उनकी सभी समस्याओं का निराकरण कराएंगे। श्री चंद्राकर ने ग्रामीणों के समक्ष प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की भी चर्चा की। दौरे में श्री चंद्राकर के साथ युवा नेता दिव्येश चंद्राकर, प्रतिनिधि नारायण नामदेव, मदन भारती, पूर्व पार्षद राजू साहू, नरेन्द्र चंद्राकर भी थे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,749FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles