गरियाबंद। गरियाबंद जिले के वन परिक्षेत्र मैनपुर में शुक्रवार अलसुबह 4 बजे के करीब आसपास एक दटेल हाथी ने अपनी झोंपड़ी में सो रहे ग्रामीण को सुंड से खींचकर बाहर निकाला और पटक-पटककर मार दिया।
घटना तहसील मुख्यालय मैनपुर से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत जिडार के आश्रित ग्राम सिहार में पाहडी की है। पहाड़ी के किनारे झोपड़ी बनाकर 56 वर्षीय ग्रामीण गंगाराम निवास करता था। शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे के एक दतैल हाथी जो झूंड से बिछड़कर घूम रहा है उसने ग्रामीण गंगाराम को उसके झोपड़ी से खिंचकर बाहर निकाला और सुंड से पटक कर मार डाला। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत देखने को मिल रही है।
इधर, घटना के बाद वन विभाग एसडीओ राजेंद्र प्रसाद सोरी घटना स्थल पर वन अमला के साथ पहुंचे। उन्होंने बताया एक दटेल हाथी जो दल से बिछड़कर घूम रहा है उसने ग्रामीण गंगाराम सोरी जाति कमार को पटककर मार दिया है। विभाग की ओर से पंचनामा की कार्रवाई कर शव को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को तात्कालिक सहायता के बाद प्रकरण तैयार कर मुआवजा दिया जाएगा।