महासमुंद। ग्राम मुढ़ेना तक सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख की मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों में हर्ष है। बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने पर ग्रामीणों ने संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर का आभार जताया है।
मंगलवार को सरपंच गोवर्धन बांधे के नेतृत्व में मन्नूलाल सिन्हा, रेखू सिन्हा, नरोत्तम देवदास, गजेंद्र साहू, सुदर्शन बारले, दाउलाल सोनवानी, संतोषी निषाद, गीता निषाद, योगेश सिन्हा, सेवक निषाद, रंजीत ठाकुर, लेखराज सोनवानी, मीना यादव, राधा बाई, संगीता, दौवा निषाद, टीकम निषाद, लोकेश निषाद, विजय लक्ष्मी, जय लक्ष्मी, राजकुमारी, किरण, दिव्या, नीतू, देवनारायण, दुकेश्वरी, महेश्वरी, जोहन कोसले, सुरेश साहू लछवंतीन कोसले आदि संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां संसदीय सचिव श्री चंद्राकर से मुलाकात कर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख की मंजूरी मिलने पर आभार जताया। सरपंच गोवर्धन बांधे ने कहा कि मुख्य मार्ग से मुढ़ेना तक सड़क की स्थिति काफी खराब है। बरसात के दिनों में तो आवाजाही में काफी परेशानी होती है। सड़क निर्माण को लेकर लंबे समय से शासन-प्रशासन का ध्यानाकर्षित कराते आ रहे थे। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो रही थी। ससंदीय सचिव श्री चंद्राकर ने सड़क निर्माण के लिए मंजूरी मिलने पर ग्रामीणों को बधाई देते हुए कहा कि सड़क निर्माण की मांग को उन्होंने गंभीरता से लेते हुए प्रदेश सरकार का ध्यानाकर्षित कराया था। तब जाकर सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 17 लाख की मंजूरी मिल सकी है। उन्होंने कहा कि सड़क निर्माण होने से ग्रामीणों को आवाजाही में सहूलियत हो सकेगी।