महासमुंद। पर्यावरण संरक्षक, सामाजिक संस्थाएं, जनप्रतिनिधियों द्वारा मिलकर नगर के विभिन्न तालाबों को स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त करने हेतु 8 जून से 12 जून तक पाँच दिनों तक सुबह 6 से 8 बजे तक श्रमदान करते हुए पुरानी बस्ती स्थित दर्री तालाब और नगर की कुलदेवी माँ महामाया मंदिर के किनारे स्थित महामाया तालाब की सफाई की गई। अभियान की महत्वपूर्ण बात यह है कि तालाब के समीप के निवासियों, बच्चों, तालाब के उपयोग करने वालों को अपने स्वच्छता के कार्य में शामिल कर यह अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही स्वच्छता की शपथ भी ली जा रही है। इस स्वच्छता अभियान का नेतृत्व शहर के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर व हमर भुइयां के अध्यक्ष नूरेन चंद्राकर ने बताया कि भले ही हमारा पंच दिवसीय तालाब स्वच्छता अभियान समाप्त हो गया है। लेकिन स्वच्छता पर्यावरण संरक्षक साथियों के स्वच्छता कार्य मे उपस्थिति और उत्साह को देखते हुए यह तय किया है, कि जब तक बरसात ना हो तब तक हमारा यह तालाब स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। और आज भी यानी स्वच्छता का कार्य छठवें दिन भी जारी रहा। श्री चन्द्राकर ने महासमुन्द के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में श्रमदान कर तालाब को साफ कर उसे प्रदूषण मुक्त करने में अपना अमूल्य योगदान देने हेतु अपील की गई हैं। इस स्वच्छता के कार्यक्रम में संस्था हमर भुइँया महासमुन्द के हुकुम चंद्राकर, त्रिभुवन महिलांग, श्रीमती राशि महिलांग, सती चन्द्राकर, महावीर फाउंडेशन से रविन्द्र जैन, कुर्मी पारा से गोपाल सोनी,परिवर्तन फाउंडेशन से सुनील साहू, तालाब संरक्षण संघ से किशोर साहू, संवेदना ग्रुप से जितेंद्र चंद्राकर, द एन्जॉय ग्रुप से विश्वनाथ(शिवा) चन्द्राकर, मौर्य चन्द्राकर, मयंक सिन्हा, शिक्षक पर्यावरण संरक्षक ओमप्रकाश चन्द्राकर, हैप्पी क्लब से वैष्णवी अम्बिलकर, उमा ध्रुव, जोया खान,अंकित महिलांग, पूरब देवांगन, वार्ड वासी अनमोल चन्द्राकर, मेहुल निषाद, निहार राव, मोंटू भोई, बॉबी ध्रुव, लक्ष्मी नारायण, नथिला सोना, सरोज भोई मुख्य रूप से उपस्थित रह कर तालाब सफ़ाई में अपना श्रमदान किया।