महासमुंद-पिथौरा। भाजपा नेता के घर आयोजित भागवत कथा सुनने के लिए गई दो महिलाएं चोरी का शिकार हो गई। अज्ञात चोर महिलाओं के गले से सोने का हार और मंगलसूत्र लेकर फरार हो गया। पिथौरा पुलिस ने मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है। पुलिस को खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम मामा-भांचा निवासी हुलसी बाई पटेल (50) ने पुलिस को बताया कि ग्राम गुरुवार को ग्राम कोहाकूड़ा निवासी प्रेमशंकर पटेल भाजपा नेता के घर आयोजित भागवत कथा श्रवण के लिए गई थी जंहा अज्ञात ने उनके गले से सोने का हार चोरी कर लिया। हार की कीमत उन्होंने 95 हजार रुपए बताई है। इसी तरह लहरौद निवासी आशा बाई श्रीवास (45) ने बताया कि उनका भी मंगलसूत्र भागवत कथा श्रवण करने के दौरान अज्ञात ने गले से चोरी कर लिया। मंगलसूत्र की कीमत 55 हजार रुपए बताई है।