Monday, June 5, 2023
spot_img

भाजपा की गंगाजल कलश यात्रा आज, पूर्व सीएम के साथ जुटेंगे हजारों कार्यकर्ता

महासमुंद। प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पवित्र गंगा जल को हाथ में लेकर कसम खाकर बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्ज माफ करने, महिला स्वसहायता समूह के कर्ज माफी, बिजली बिल आधे करने, धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपए करने, मीडिया कर्मियों, वकीलों और डॉक्टरों के प्रोटेक्शन एक्ट लाने , शिक्षाकर्मियों के संविलियन करने, एक साल में अगर युवाओं को नौकरी नहीं मिली तो फिर 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी आदि वादा किया था जो वह पूरा नहीं कर पाई। भाजपा ने गंगाजल के सम्मान में  गंगाजल कलश यात्रा, गंगा पूजन एवं आमसभा  24 सितम्बर को दोपहर 1 बजे पटवारी कार्यालय के सामने आयोजित है जिसमें भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, सांसद चुन्नीलाल साहू एवं प्रदेश, जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर महासमुंद शहर मण्डल के सभी शक्ति केन्द्र, बूथों के बैठक में शक्ति केन्द्र में प्रभारी सहप्रभारी एवं बैठक प्रभारी बनाया गया है। पार्षदगण, वार्डों बूथों के सभी कार्यकर्तागण से महासमुंद शहर मण्डल अध्यक्ष सतपाल सिंह पाली द्वारा सभी को बैठक में कार्यक्रमनुसार बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles