महासमुंद। प्रदेश संगठन किसान मोर्चा व भाजपा के निर्देश पर शुक्रवार को तुमगांव सिरपुर मंडल के सहकारी समिति में खाद की किल्लत व अधिक दर पर यूरिया खाद की बिक्री जबरन किसानों को लदान थमाने को लेकर तुमगांव सहकारी समिति में धरना दिया। पश्चात अघोषित बिजली कटौती को लेकर उपकेंद्र तुमगांव के कनिष्ठ यंत्री का घेराव कर कनिष्ठ यंत्री को ज्ञापन सौंपा। भाजपा कायर्कर्ताओं ने तुमगांव स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव किया। इस अवसर पर विद्युत विभाग तुमगांव कायार्लय के सामने जमकर नारेबाजी की गई। साथ ही राज्यपाल के नाम विद्युत विभाग को ज्ञापन भी सौंपा गया। जिसमें बिना किसी कारण के अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने और सरकार द्वारा किसानों को सरप्लस बिजली देने के वायदे को पूरा करने की मांग की गई। नेताओं ने बताया कि विगत माह से विद्युत विभाग द्वारा लगातार बिजली कटौती व पंप कनेक्शनधारी किसानों को जिनका रोपा बोआई शुरू हो रहा है बिजली कटौती के करण किसानी कार्य प्रभावित है जिससे किसान परेशान है। इसी मुद्दे को लेकर तुमगांव स्थित विद्युत कार्यालय का घेराव किया गया और अघोषित बिजली कटौती की पुनरावृत्ति ना हो इसकी चेतावनी दी गई। ज्ञापन लेने पहुंचे विद्युत विभाग के जे ई ने कार्य सुधारने व अघोषित बिजली कटौती पर रोक लगाने का अस्वाशन दिया है। आंदोलन में पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष राकेश चन्द्राकर वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ,मंडल अध्यक्ष पप्पू पटेल, किसान मोर्चा अध्यक्ष नंद लाल पटेल, संतोष चन्द्राकर,चैनु साहू, गेंदलाल पुस्पाकर, पोषण निर्मलकर, कुमार सिंग पटेल, होरी पटेल,नानकचंद ठाकुर ,इंद्र साहू पार्षददव्य,गंगा निषाद , श्रीमति सरस्वती मूर्ति, श्रीमती अन्नपुर्णा राजेंद्र निर्मलकर ,श्रीमति नीरा शिव साहू , श्रीमति गोपा साहू, गिरिजा दास, कार्तिक सेन परउ राम साहू, डोमार पटेल, विकास चन्द्राकर, मिथलेश साहू,नारायण पटेल, रवि निर्मलकर, रवि सोनकर, विजय साहू, दसरथ महोबिया, भानु, गणेश साहू, मोहन पटेल, सुरेंद्र साहू,आदि कार्यकर्ता उपस्तिथ रहे।