Sunday, May 21, 2023
spot_img

बागबाहरा पुलिस ने सालडबरी में लगाया चलित थाना

महासमुंद। 21 जूलाई 2022 को पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरेपुंजे के निर्देशानुसार एवं एसडीओपी कपिल चंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी के द्वारा जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने के लिए हमर पुलिस हमर संग के तहत थाना बागबाहरा जिला महासमुंद के ग्राम पंचायत सालडबरी मे चलित थाना का आयोजन किया गया चलित थाना में ग्राम सालडबरी के ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष, बच्चे बुजुर्ग , महिला समिति के सदस्य उपस्थित रहे । चलित थाना में मोबाईल, एटीएम से धोखाधडी, डायल 112 ,सायबर संबंधी ठगी से बचने के संबंध में जानकारी दी गई । ग्रामीणों को यातायात नियमो की जानकारी , महिला संबंधी अपराध की जानकारी अवैध शराब एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति जागरूक रहने की समझाईश दी गई । महिलाओ, छात्राओं को अभिव्यक्ति एप से अवगत कराते हुए इसके इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया गया एवं ग्राम पंच सरपंच को मिलजुल कर कार्य करने की हिदायत भी दी गई जिससे कि गांव का विकास हो सके जिसमें समस्त ग्राम प्रमुख एवं ग्राम वासियों द्वारा सहमति जताई गई, ग्रामीणों की समस्याओं को मौके पर सुनकर त्वरित निराकरण किया गया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,780FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles