बागबाहरा पुलिस ने जब्त की 10 लीटर महुआ शराब
महासमुंद। एसपी भोजराम पटेल एवं एएसपी पुलिस आकाश राव गिरेपूंजे व एसडीओपी बागबाहरा कपिल चन्द्रा के निर्देश पर बागबाहरा पुलिस ने मुखबिर ग्राम छिनदादर के रमेश कुमार गोड़ को छिनदादर के जंगल में अवैध बिक्री के लिए शराब छिपा कर रखने के आरोप में पकड़ लिया। उसके पास से कुल 10 लीटर महुआ शराब कीमती 2000 रुपए को जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी स्वराज त्रिपाठी, प्रधान आरक्षक भूपेन्द्र चन्द्राकर, आरक्षक महेत्तंर साहू, शैलेन्द्र सिरमौर शामिल रहे।