महासमुंद। बसना पुलिस ने बुधवार को एक कार से एक क्विंटल गांजा जब्त किया। तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर अज्ञात के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत जुर्म दर्ज किया है। थाना प्रभारी कुमारी चंद्राकर ने बताया की मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम साल्हेझरिया मार्ग पहुंची तब तक क्रेटा कार क्रमांक एमएच 14 जीएच 6767 को चालक छोड़कर फरार हो गया था। वाहन की डिक्की को चेक करने पर 1 क्विंटल गांजा होना पाया गया। गांजा बरामद कर धारा 20(ख) नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर वाहन चालक की तलाश की जा रही है। यह सम्पूर्ण कार्रवाई थाना प्रभारी कुमारी चन्द्राकर, एएसआई सुशील शर्मा, आरक्षक दिलीप टण्डन, कोमल साहू, हरिश साहू, किशोर साहू, मोहित काटले ने की।