महासमुंद। सोमवार को स्कूल सफाईकर्मियों ने प्रांतीय आह्वान पर जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान प्रधानपाठकों द्वारा स्कूल में कार्य करने के लिए बनाए जा रहे दबाव की शिकायत डीईओ से की है। अंशकालीन स्कूल सफाई कर्मचारी कल्याण संघ के बैनर तले पदाधिकारियों द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में अध्यक्ष श्यामरतन सागर, नीता देवदास, मानिकलाल टंडन सहित अन्य बताया है कि वे प्रंातीय आह्वान पर 11 वर्षों से लंबित भुगतान की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। आंदोलन के मद्देनजर शिक्षा सचिव की अध्यक्षता में मांगों पर विचार-विमर्श करने तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। समिति-शासन और संगठन के बीच बीते 3 अगस्त को अंतिम बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें 15 दिन के भीतर कार्ययोजना तैयार कर सीएम के समक्ष संगठन के पांच पदाधिकारियों को मुलाकात कराने का आश्वासन दिया गया था। मुलाकात नहीं होने की स्थिति में संगठन ने आंदोलन जारी रखा है। इस बीच प्रधानपाठकों द्वारा स्कूल में उन्हें कार्य में उपस्थित होने के लिए दबाव बनाया जा रहा है।