राजनांदगांव, बालोद। छग के राजनांदगांव व बालोद जिले के ग्रामीण क्षेत्र में हाथियों के कुचलने से एक वृद्ध महिला समेत दो की मौत हो गई। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को राजनांदगांव के मोहला मानपुर क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड़ में हाथियों ने संतराम मंडावी (45) को कुचल दिया. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर वन विभाग व पुलिस दल घटना स्थल पहुंची। घटना की जानकारी मिलने पर जैसे मोहला-मानपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक और संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी ने भैंसबोड़ गांव पहुंच पीड़ित परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया व शोक संतप्त परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है। इधर दूसरी घटना बालोद जिले में सामने आई। गुरुवार को हाथी ने एक वृद्ध महिला को कुचल दिया। जानकारी के अनुसार वृद्ध महिला मोहंतीन बाई शौच के लिए गई थी, तभी हाथी वहां पहुंचे और उस पर हमला कर दिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना गुरूर ब्लॉक के ग्राम सोहतरा की है।