महासमुंद। शैक्षणिक सत्र 2022-23 में संचालित समस्त शैक्षणिक शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, मेडिकल, कृषि वेटनरी, पॉलीटेक्निक कॉलेज, आईटीआई, नर्सिंग, डीएड एवं बीएड में अध्ययनरत विद्यार्थियों को विभाग द्वारा संचालित पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की पात्रता है। आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों को आनलाइन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के आवेदन पंजीयन स्वीकृति एवं वितरण की कार्रवाई वेबसाईट पर आनलाइन किया जाना है। इसी प्रकार अनुसूचित जाति वर्ग के विद्यार्थियों को भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एनएसपी पोर्टल पर आवेदन किया जाना है।