महासमुंद। पटेवा थाना क्षेत्र के ग्राम सिनोधा में एक नेता के सूने मकान से 25 हजार रुपए की चोरी हो गई। घटना की जानकारी नेता को गांव आने पर हुई। पुलिस ने मामले में जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। जानकारी के अनुसार सिनोधा निवासी आजादी का अंतिम आंदोलन दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान पासा (45) ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त से 6 सितंबर के बीच उनके सिनोधा स्थित सूने मकान से अज्ञात ने ताला तोड़कर घर में रखे 30 साल पुराने एयरगन कीमत 5 हजार रुपए और 7 नग सबमर्सिबल पंप कीमत 20 हजार रुपए सहित कुल 25 हजार चोरी कर ली। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज किया है।