नई दिल्ली। दुनिया के कॉमेडी किंग कलाकारों में शुमार दुनिया के सबसे चर्चित कॉमेडियन्स राजू श्रीवास्तव उर्फ गजोधर भैया का आज 21 सितंबर 2022 को सुबह निधन हो गया। पिछले 41 दिन से चल रहे उपचार के बाद आज सुबह उनका दिल्ली के एम्स हॉस्पिटल में निधन हो गया। राजू श्रीवास्तव ने 10 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली। स्टैंड अप कॉमेडी के जरिए सबको हंसाने वाले राजू श्रीवास्तव के निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। सिनेमा जगत से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हर तरफ बस गम का माहौल है। एक कॉमेडियन होने के साथ-साथ श्रीवास्तव भाजपा के नेता भी थे। ऐसे में देश के बड़े-बड़े राजनेता और सेलेब्स उनके निधन पर सोशल मीडिया पर शोक जता रहे हैं।