00 चोरी की बाइक बेचने ग्राहक तलाश रहे युवक चढ़े पुलिस के हत्थे
महासमुंद। चोरी की बाइक बेचने के लिए पटेवा बस स्टैंड में ग्राहक तलाश रहे दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आरोपियों से पुलिस ने चोरी की 5 बाइक जब्त की है।
घटना के संबंध में पटेवा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुर्वे ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिला कि एक युवक चोरी का बाइक क्रमांक सीजी 10 केई 8902 को झलप बस स्टैण्ड में बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है । सूचना पर घेराबंदी कर युवक को बाइक के साथ पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम ग्राम भेजरीडीह थाना खरोरा निवासी विमल जांगडे बताया कि उक्त बाइक उसने रायपुर रेल्वे स्टेशन शराब दुकान के पास चोरी की। उसने बताया कि उसके पास 4 और बाइक है जिसे उसने बलौदाबाजार तुरतुरिया मेला पलारी थाना पलारी क्षेत्र के पास से चोरी की है जिसे ग्राम छिंदौली के घनश्याम जोगी के पास बिक्री की है। जिसमें से 16,500 रुपए लेना बाकी है। आरोपी से बिक्री रकम 16500 रुपए और आरोपी घनश्याम जोगी से बाइक क्रमांक सीजी 04 केई 6447 कीमती 50,000 रुपए, बाइक क्रमांक सीजी 06 एनई 9815 कीमती 50,000 रुपए, एक बाइक बिना नंबर की कीमती 20,000 रुपए, बाइक सीजी 04 आईएम 4115 कीमती 50,000 रुपए कुल 2,26,500 रुपए को जब्त आरोपियो के खिलाफ धारा 41(1+4) जा.फौ. 379, 411 के तहत गिरफ्तार किया है।
संपूर्ण कार्रवाई में एसपी भोजराम पटेल के निर्देश और एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भुरकर, एसडीओपी पिथौश्रा विनोद मिंज के मार्गदर्शन पटेवा थाना प्रभारी गोपाल ध्रुर्वे, साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक संजय राजपूत, सउनि चम्पू कुमार साहू, सउनि ललित चन्द्रा, प्रकाश नंद, आरक्षक मुकेश चन्द्राकर, चम्पेश्वर ठाकुर, कामता आवडे, अनिल नायक, हरिबंधु बारीक, गौतम साहू, करण देवदास थाना पटेवा एवं सायबर सेल की टीम शामिल रहे।