महासमुंद। सड़क दुर्घटना में सिर में चोट लगने से गंभीर रुप से घायल मरीज की सांसें टूटने लगी थीं। मरीज को सोहम अस्पताल के आईसीयू में बेहोशी की अवस्था में भर्ती कराया गया। जीएससीईआईवीएम 3 से तुरंत ही कृत्रिम सांस की मशीन वेंटीलेटर में रखकर मरीज की जान बचाई गई। सिटी स्कैन से पता चला कि सिर में जबरदस्त चोट है। मरीज के सिर का तुरंत ऑपरेशन कर लगभग 15 दिनों तक लगातार वेंटिलेटर के साथ आईसीयू में रखा गया। हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉक्टर युगल चंद्राकर ने बताया कि इस प्रकार की चोट में मरीज को बहुत मुश्किल से बचाया जा सकता है, उसके लिए अधिक देखरेख की जरूरत पड़ती है और क्रिटिकल केयर आईसीयू में लंबे समय तक वेंटीलेटर में रखना पड़ता है। साथ ही मरीज के दिमाग में इन्फेक्शन जैसे मेनिजिटिस इन्सेफ्लिटिस झटका आना सीएसएफ लीक होना यह आमतौर पर होता है। पूर्ण रूप से स्वस्थ होने के बाद मरीज की हॉस्पिटल से छुट्टी कर दी गई है। मरीज के परिजनों की मानें तो सोहम हॉस्पिटल उन लोगों के लिए वरदान साबित हुआ। सबसे बड़ा और सर्वसुविधायुक्त आईसीयू होने के साथ बेहतर सेवा के चलते मरीज की जान बच पाई।