महासमुंद। शनिवार को 427 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में 29 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 159 है। संक्रमितों में 2 जिला अस्पताल, 1 महासमुंद ब्लॉक, 4 पिथौरा, 7 बसना और सर्वाधिक 15 संक्रमित सरायपाली ब्लॉक से मिले हैं। सभी मरीजों का स्वास्थ्य ठीक है और उनका इलाज होम क्वारंटाइन किया जा रहा है। एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 378 सैंपलों की जांच में 25 संक्रमित मिले थे और संक्रमण दर 6.35 फीसदी थी। वहीं शनिवार को यह बढ़कर 6.79 फीसदी हो गया। इधर, पिछले सप्ताह भर से रोजाना होने वाली जांच की संख्या में विभाग बढ़ोतरी नहीं कर पा रहा है। बता दें कि जून से लेकर अब तक महासमुंद में कुल 361 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है। इनमें जून माह में सिर्फ 21 संक्रमित ही शामिल हैं। बाकी के 340 संक्रमित जुलाई माह के 30 दिनों में मिले हैं।