महासमुंद। पिछले दिनों हुई लगातार बारिश के बाद जंहा लोगों और किसानों ने राहत की सांस ली है वहीं तेज धूप से लगातार तापमान में हो रही वृद्धि ने सभी की परेशानी बढ़ा दी है। इधर, मौसम विभाग से शनिवार को जारी मौसम अपडेट के अनुसार वर्तमान में मानसून द्रोणिका हिमालय के तराई में स्थित है। हालांकि की
एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा दक्षिण-पश्चिम बिहार और उसके आसपास 3.1 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिसके असर से प्रदेश में 28 अगस्त को अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई है। विभाग ने प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात के साथ भारी वर्षा होने की भी संभावना है। विभाग ने बारिश थमने के बाद शनिवार को प्रदेश भर के सभी जिलों तापमान की स्थिति रिकार्ड की है। फोटो को देखकर जाने अपने जिले में तापमान की सही स्तिथि कौन सा जिला सबसे गर्म रहा।