0 महासमुंद ग्रामीण मण्डल से 400 युवा करेंगे प्रदर्शन, बैठक में बनाई रूपरेखा
महासमुंद। भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा महासमुंद ग्रामीण मण्डल की बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हुई। बैठक में 24 अगस्त के लिए रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में ग्रामीण मण्डल के 56 गांवों से युवा और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। लगभग 400 कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई। घेराव युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में होगा।
ग्रामीण मण्डल की बैठक में प्रभारी एवं पूर्व विधायक व चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोती साहू, पार्षद देवीचंद राठी, मण्डल अध्यक्ष श्याम साकरकर, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रेम चंद्राकर, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष यशवंत साहू, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष आनंद साहू, वरिष्ठ नेता हेमलाल चंद्राकर उपस्थित रहे। बैठक में प्रभारी एवं पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा ने अपने उद्बोधन में बेरोजगार युवाओं की हक की लड़ाई बताई। रूपरेखा तैयार करने के पश्चात निर्णय लिया गया कि महासमुंद ग्रामीण मण्डल से 400 युवा प्रदर्शन में शामिल होंगे।
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व जिला पंचायत सदस्य व वरिष्ठ भाजपा नेता मोती साहू ने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के पूर्व छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं को 2500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया और सत्तासीन होने के बाद वादा से मुकर गई। अभी तक किसी प्रकार बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही रोजगार। भाजपा युवा मोर्चा के मण्डल अध्यक्ष यशवंत साहू ने कहा कि वे अपने हक की लड़ाई लड़ें, जो भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में रायपुर में की जाएगी। बैठक के दौरान जिले के ग्रामीण मण्डल से मेघनाथ चन्द्रसेन, गोविंद ठाकुर, मुकेश ध्रुव, हेमलाल यादव, पूनम मिश्रा, नानिकराम निषाद, प्रकाश रात्रे, पितांबर साहू, राजू साहू, लोकनाथ साहू, नन्दलाल पटेल, नवीन साहू, देवेन्द्र सेन, पलाश यादव, मुकेश यादव, पिंकू यादव, नमन यादव, युगल किशोर, दिलीप सिन्हा, परस साहू, जय साहू, कृष्णा साहू एवं अन्य युवा उपस्थित रहे।