Tuesday, June 6, 2023
spot_img

ग्रामीणों ने कहा वनकर्मी मना रहे थे विदाई पार्टी, और गांव में हाथी मचा रहे थे उत्पात


कवर्धा। सोमवार को कवर्धा-कबीरधाम जिले के पंडरिया रेंज में हाथियों के उत्पात की घटना पर ग्रामीणों में विभाग के प्रति नाराजगी है। ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मी विदाई पार्टी मना रहे थे और इधर, हाथी उत्पात मचा रहे थे। घटना छग के कवर्धा (कबीरधाम) में सामने आई है। हाथियों ने सोमवार देर रात जमकर उत्पात मचाया। ग्रामीणों के मकान तोड़ दिए और फसलें चौपट कर दीं। किसी तरह से ग्रामीणों ने भागकर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों का आरोप है कि वनकर्मी कभी मौके पर नहीं होते हैं और न ही हाथियों को लेकर अलर्ट किया जाता है। सोमवार को वनकर्मी विदाई पार्टी मना रहे थे। 
जानकारी के मुताबिक, पंडरिया रेंज के अंतिम छोर पर बसे रवन गुड़ा गांव में सोमवार देर रात 6 हाथियों का दल घुस आया। हाथियों ने किसानों की फसलों को चौपट कर दिया और कई कच्चे मकान तोड़ दिए। अगले दिन सुबह सूचना मिलने पर वनकर्मी गांव पहुंचे। इसके बाद काफी देर तक जंगल में हाथियों की तलाश करते रहे।ग्रामीणों का आरोप है कि एक सप्ताह से हाथियों का दल उस क्षेत्र में विचरण कर रहा था। इस बात की जानकारी वनकर्मियों को भी है। बावजूद वनकर्मी सुबह पहुंचे और हाथियों को तलाशते रहे। उन्होंने कहा कि वनकर्मी अपने मुख्यालय में नहीं रहते और न ही किसी भी प्रकार की ग्रामीणों को जानकारी नहीं देते है। ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के वक्त कोदवा गोडान रेस्ट हाउस में वन कर्मचारी विदाई पार्टी मना रहे थे। वहीं क्षेत्र में लगातार हाथियों की मूवमेंट को देखते हुए डीएफओ चूड़ामणि सिंह रवन गुड़ा गांव पहुंचे। साथ ही नुकसान हुए फसलों व तोड़े हुए मकानों का मुआयना किया। उन्होंने ग्रामीणों को नुकसान की भरपाई का भरोसा दिलाया है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,802FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles