Friday, March 24, 2023
spot_img

गंगाजल हम किसी के विरोध के लिए नहीं लाए है, तुमने झूठ बोला इसलिए शुद्धि करने आए हैं: रमन सिंह

कलश यात्रा में भपेश सरकार पर जमकर बरसे पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह 

महासमुंद। कांग्रेस के खिलाफ गंगाजल कलश यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुंचे छग के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह भूपेश सरकार पर जमकर बरसे। उन्होंने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में आपने ऐसी सरकार देखी है जिन का सारा का सारा आधार झूठ पर आधारित है। चुनाव में 36 जनघोषणा पत्र जारी करने वाले भूपेश बघेल जी आज आपको आपका वादा याद दिलाने के लिए हमारी माता-बहनों को गंगाजल हाथ में लेकर यात्रा निकालकर तुम्हे तुम्हारा याद दिलाने आई है, कि तुमने गंगाजल का सौगंध खाया है तुमको वादा पूरा करना पड़ेगा। आज गांव गांव में जाओ गांव में चुनावी सभा में कहीं भी बैठक में कहीं भी चर्चा में गांव की जब बैठक में मैं जाता हूं गांव की जनता से पूछो छत्तीसगढ़ में जहां में सबसे बड़ा लबरा कौन है तो जनता भूपेश बघेल को कहती है। मैं पूछ रहा हूं राहुल गांधी और भूपेश बघेल गांव-गांव के सभा में एक हाथ में गंगाजल लेकर के जनता के सामने कसम खाई थी सौगंध खाई थी कि छग में उनकी सरकार हमारा बना दो सब घोषणापत्र में जो 36 वादे किए हैं उस वादे को पूरा किया जाएगा। राहुल गांधी ने कहा था कांग्रेस की सरकार यदि बन जाएगी मैं दूसरे दिन निर्णय लूंगा कि छत्तीसगढ़ में शराबबंदी हो जाए। आज 4 साल होने को जा रहा है शराब बंदी नहीं कर पाई है। 5 लाख अधिकारी-कर्मचारी आंदोलन कर रहे हैं। इस राज्य में मुख्यमंत्री था 15 साल आपने बनाया तो मैं था मुख्यमंत्री जनता के आशीर्वाद से बना। 15 साल में मैंने सिर्फ और सिर्फ 36 हजार करोड़ कर कर्ज लिया था। भपेश सरकार को आज मात्र साढ़े 3 साल हुए है और 56 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है। भपेश ने मुझसे पूछा डॉक्टर रमन विकास की बहुत बात करते हो छत्तीसगढ़ में क्या परिवर्तन आया है।  भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो क्या-क्या किया। भूपेश जी छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण करने वाले जी कोई है तो भारतीय जनता पार्टी की अटल बिहारी वाजपेई ने किया। राज्य के निर्माण के बाद  जब घर का बच्चा रात को भूखा सोता था तो मां रात भर सो नहीं पाती थी यह छत्तीसगढ़ मैंने देखा है डॉक्टर होने के नाते  मैंने देखा है आपने भोगा है। उस छत्तीसगढ़ में गरीब परिवारों को 1 किलो चावल देने का काम की शुरुआत हुई। समय के साथ किसान आर्थिक रूप से मजबूत हुआ 2003 में मुख्यमंत्री बना सिर्फ और सिर्फ चंद बिजली और नलकूप कनेक्शन थे। 15 साल में स्थिति बदल गई जो हमारी सरकार ने किया है। मोदी जी को आए हैं 8 साल हो गए है और उन्होंने इस दौरान देश मे चमत्कार कर दिया। पूरे हिंदुस्तान में कांग्रेस का पत्ता साफ हो गया  भारत के नक्शे को उठाकर देखोगे तो कांग्रेस को ढूंढते रह जाओगे उसने रह जाओगे। पूरे हिंदुस्तान के नक्शे में कांग्रेस की यही स्थिति है कि आज है लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष नहीं बना सकते। आने वाला चुनाव होगा राजस्थान में भी कांग्रेस साफ होने वाला है। मोदी जी ने हर घर में रोशनी कर दी है, घर-घर में स्वच्छता अभियान में शौचालय का निर्माण बिजली की व्यवस्था की है। भूपेश बघेल ने तो अपराध किया है इसलिए आज गंगाजल यात्रा निकालनी पड़ी है। और दूसरी यात्रा भी निकालना पड़ेगा छत्तीसगढ़ के गरीबों के साथ सबसे बड़ा धोखा हुआ है 16 लाख आवास जो गरीबों के बने थे कांग्रेस की सरकार आने से नहीं बन रहे और वापस हो चुका है जो सबसे बड़ा नुकसान हुआ है, क्योकि सरकार के पास आवास के लिए पैसा नहीं है। पूरे छत्तीसगढ़ में गांव गरीब और किसान के लिए हमने यात्रा शुरू की गांव गांव में प्राइमरी स्कूल मिडिल स्कूल हाई स्कूल तक सड़क कनेक्टिविटी 30000 किमी को बढ़ाकर 60000 किमी कर सड़क बनाया। 16 नए जिले का निर्माण कर उसका बेहतर तरीके सुंदर संचालन किया। भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में लोगों के मन में भैया सड़क नहीं बन रहा है फोरलेन नहीं बन रहा है पुलिया नहीं बन रहा है स्कूल नहीं बन रहा है। कांग्रेस रोड नहीं बना पा रही है सरोवर की योजना पूरी नहीं हो रही है। कन्यादान योजना का बंद कर दिए, चरण पादुका का काम बंद कर दिया सारे काम बंद करते जा रहे। महिलाओं को 4 साल में गरीबों का सिर्फ और सिर्फ अधिकार छीना है। आप से सवाल करना है उस वादे को याद कराने के लिए महासमुंद की जनता सड़कों में हैं और गंगाजल के अपमान का बदला लेगी आने वाले विधानसभा चुनाव में मोदी जी के आने के बाद माता और बहनों के लिए  घर बनाने और रसोई गैस देने का काम  काम हो रहा है। टीके लगाने का काम कोविड-19 में हुआ और 80 करोड़ लोगों को हर परिवार के हर सदस्य को 5 किलो चावल देने का काम भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में हुआ उसको भी भूपेश सरकार के लोग खा गए। मोदी ने हर गरीब परिवार को और हर घर व्यक्ति के लिए 5
किलो चांवल दिया और भूपेश ने उसमें गड़बड़ किया। 5 लाख अधिकारी-कर्मचारी लगातार 15 दिन आंदोलन करते रह गए कभी भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में इन्हें आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ी थी। मैं पूछता हूं कि विकास के काम कहां गया सड़क पुलिया पूरा स्कूल अस्पताल के काम बंद क्यों है ? भपेश बोलतें है विकास के काम करने का काम डॉक्टर रमन का काम है। राज्य में निकल जाओ चलना मुश्किल हो जाए। झूठे व्यक्ति को सबक सिखाना है आवास छीनने वाले वाले को सबक सिखाना है। अभी आंदोलन रायपुर में हुआ जिसमें सरकार को हिला के रख दिया चुनाव को ज्यादा वक्त नहीं है भाइयों। महासमुंद जिला के अध्यक्ष को यहां के पूरे जिले की टीम को इस बात के लिए बधाई देना चाहता हूं यह गंगाजल यात्रा निकालने का प्रयोग और कर जनजागरण का काम किया है। गांव से 245 भूतों से हमारी बहन है गंगाजल लेकर आई है और यह गंगाजल हम किसी का विरोध के लिए नहीं लाए है तुमने झूठ बोला इसलिए शुद्धि करने आए हैं। इनसे इतना कहना है कि आपसे लड़ाई है ना कोई झगड़ा है, ना कोई हमारी महिलाओं के हाथ में लाठी है। शांतिपूर्वक जाएंगे कलश में नारी गंगाजल देंगे विधायक जी ले लो भाई झूठ बोल। सभा को सांसद चुन्नीलाल साहू, जिलाध्यक्ष रूपकुमारी चौधरी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व राज्यमंत्री पूनम चंद्राकर, पूर्व विधायक रामलाल चौहान, प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक डॉ विमल चोपड़ा, पूर्व विधायक त्रिलोचन पटेल पूर्व विधायक परेश बागबाहरा, पूर्व विधायक प्रीतम दीवान, जिला पंचायत सदस्य अल्का चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष स्मिता चंद्राकर पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, महामंत्री प्रदीप चंद्राकर, महामंत्री संजय शर्मा, महामंत्री राकेश चंद्राकर सभी मंडल के अध्यक्ष योगेश्वर सिन्हा, कार्यक्रम के प्रभारी संपत अग्रवाल, हितेश चंद्राकर सहित बड़ी संख्या में भाजपानेता मौजूद रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles