Sunday, June 4, 2023
spot_img

खेलों को बढ़ावा देने खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ का नारा दिया है : विनोद चंद्राकर

राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग बना ओवरआल चैंपियन,
समापन समारोह में संसदीय सचिव ने किया खिलाड़ियों को पुरस्कृत

महासमुंद। शहर के मिनी स्टेडियम में आयोजित 22 वीं राज्यस्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर संभाग ने ओवर आल चौंपियन का खिताब जीता। समापन समारोह में संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर ने विजेता टीमों को पुरस्कृत किया।
आज शुक्रवार को मिनी स्टेडियम में 22 वीं राज्य स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव व विधायक विनोद सेवनलाल चंद्राकर थे। अध्यक्षता नगरपालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष यतेंद्र साहू, जिला पंचायत उपाध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, भारत स्काउट गाइड के जिला उपाध्यक्ष संजय शर्मा, नगरपालिका के पार्षद व सभापति बबलू हरपाल, पार्षद मुन्ना देवार, महेंद्र जैन, मीना वर्मा, लता कैलाश चंद्राकर, सती चंद्राकर, मौजूद थे। अपने संबोधन में संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने विजयी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में हार और जीत दो पहलू होते हैं। हारने वाले खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए और अधिक मेहनत करके अपने प्रदर्शन में और अधिक निखार लाना चाहिए। खिलाड़ियों को मेहनत अनुशासन और पूरी लगन के साथ निरतर अभ्यास करते रहना चाहिए। बिना अभ्यास के कोई भी खिलाड़ी अपना मुकाम हासिल नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खेलों के प्रति युवाओं में उत्साह जगाने के और छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेलबो जीतबो गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ नारा दिया है। प्रदेश में तेजी से खेलों के लिए माहौल बनाने की कवायद जारी है। खेल व खिलाड़ियों के लिए पर्याप्त सुविधाएं मुहैया कराने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। खेलों के समग्र विकास हेतु छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण का गठन किया गया है। संसदीय सचिव श्री चंद्राकर ने खुशखबरी देते हुए कहा कि महासमुंद जिले के एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय सुविधा मिलने वाली है। इन खिलाड़ियों की प्रैक्टिस के लिए जिला मुख्यालय में सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण किया जाएगा। इसके पूर्व स्वागत भाषण सहायक संचालक हिमांशु भारतीय ने दिया। पुरस्कार वितरण के पूर्व शासकीय आशीबाई गोलछा स्कूल, शिशु संस्कार केंद्र व सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम का संचालन टेकराम सेन व ईश्वर चंद्राकर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीपीआई अनिल मिश्रा, बृजभूषण ठाकुर, पुष्पेंद्र बरमाल, जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन, जिला खेल अधिकारी मनोज धृतलहरे, सतीष नायर, अशोक शर्मा, अंजलि बरमाल, एमपी साहू, गजेंद्र ध्रुव, हीना ढालेन, शोभा दीवान, रिखीराम साहू, इमरान अली आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता के हैंडबाल 17 वर्ष बालक में विजेता रायपुर, उपविजेता दुर्ग, तृतीय बस्तर, बालिका वर्ग में विजेता रायपुर, उपविजेता बस्तर, तृतीय बस्तर, हैंडबाल 19 वर्ष बालक में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बालिका वर्ग में रायपुर, सरगुजा व बस्तर, बाल बैडमिंटन 17 वर्ष बालक बालिका वर्ग में दुर्ग, रायपुर व बस्तर, रगबी फुटबाल 17 वर्ष बालक में बिलासपुर, रायपुर व बस्तर, बालिका वर्ग में दुर्ग, रायपुर व बस्तर, रगबी फुटबाल 19 वर्ष बालक वर्ग में बस्तर, रायपुर व बिलासपुर, बालिका वर्ग में रायपुर, बस्तर व बिलासपुर, खो-खो 19 वर्ष बालक में बस्तर, दुर्ग व बिलासपुर, बालिका वर्ग में दुर्ग, बिलासपुर व बस्तर, व्हालीबाल 14 वर्ष बालक में बस्तर, रायपुर व सरगुजा, बालिका वर्ग में रायपुर, बस्तर व दुर्ग, शतरंज 14 वर्ष बालक में बिलासपुर, दुर्ग व रायपुर, बालिका वर्ग में दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर, शतरंज 17 वर्ष बालक में दुर्ग, दुर्ग व बिलासपुर, बालिका वर्ग में बिलासपुर, दुर्ग व सरगुजा, शतरंज 19 वर्ष बालक में रायपुर, रायपुर व दुर्ग, बालिका वर्ग में दुर्ग, बिलासपुर व बिलासपुर क्रमशः विजेता, उपविजेता व तृतीय रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles