महासमुंद। बुखार से तड़फ रही पत्नि पति के लिए खाना नहीं बना पाई। इससे गुस्से में आकर पति ने बीमार पत्नि से नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी और जान से मारने की धमकी दी। घटना सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम छोटे साजापाली का है। पुलिस को पीड़िता पत्नि श्रीमती कंचन दास (27) ने बताया कि मंगलवार को तबियत खराब होने की वजह से वे खाना नहीं बना पाई। पति जगदीश दास घर पहुंचा और खाना नहीं बनाने की बात को लेकर उनकी पिटाई कर दी और जान से माारने की धमकी दी। पुलिस ने मामलें में आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 232, 506 के तहत जुर्म दर्ज किया है।