Sunday, June 4, 2023
spot_img

केंद्र सरकार द्वारा कांग्रेस नेताओं के खिलाफ ईडी की कार्रवाई के विरोध कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन

महासमुन्द। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार डॉ.रश्मि चंद्राकर जिला अध्यक्ष के निर्देशों पर शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस के समस्त सदस्यों के द्वारा महासमुंद कांग्रेस भवन से रैली निकालकर एस.डी.एम. कार्यालय के तरफ नारे लगाते हुए पहुंचे और वहां केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
तत्पश्चात एसडीएम कार्यालय में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से प्रवर्तन निदेशालय (ई.डी.) के द्वारा पूछताछ के विरोध में महासमुंद में भी शासकीय कार्यालय का घेराव किया गया,शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल ने अपने बयान में कहा की खाने–पीने की वस्तुओं में जीएसटी लगाकर गरीबों के भोजन को महंगा करने वाली बीजेपी की केंद्र सरकार आम जनता का ध्यान महंगाई से भटकाने हेतु तरह तरह का षड्यंत्र कर रहा है आज पूरा भारत देश त्राहिमाम है कर रही है।8 सालों में बीजेपी सरकार को स्वयं पता चल गया है उसे देश चलाना नहीं आता इस कारण देश की जनता को गुमराह करने के लिए एवं देश की जनता के गुस्सा से बचने के लिए तरह-तरह से सरकारी तंत्र ईडी व सीबीआई जैसे संस्थाओं का दुरुपयोग करते हुए विपक्षी नेताओं को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। जिसके विरोध में महासमुंद कांग्रेस पार्टी द्वारा शासकीय कार्यालय का घेराव किया गया जिसमें निम्नलिखित कांग्रेसजन सम्मिलित हुए।शहर अध्यक्ष खिलावन बघेल,ग्रामीण अध्यक्ष ढेलु निषाद,खिलावन साहू,रवि निषाद,जिला प्रभारी महामंत्री संजय शर्मा,संयुक्त महामंत्री सोमेश दवे,कोषाध्यक्ष सुरेश द्विवेदी,महामंत्री गुरमीत चावला,महामंत्री गाैरव चंद्राकर,डॉ.तरुण साहू,पार्षद निखिल कांत साहू,राजेंद्र चंद्राकर, एल्डरमैन सुनील चंद्राकर,जावेद चौहान,योजना सिंग,राजू साहू,तुलसी साहू,संतोष चंद्राकर,कविता रानी तिवारी सेवादल,खेमराज ध्रुव,राजेंद्र कौशिक,कपिल साहू, प्रदीप चंद्राकर गोविंद राम साहू,डागा राम साहू,हेमंत डडसेना,इमरान कुरेशी, मनोहर ठाकुरनितेंद्र बेनर्जी निर्मल जैन, यामुना वर्मा,दुर्गा ठाणेकर,निरंजना चंद्राकर,लक्ष्मी सोनी,उमेश रावल,दादू राम नायक,चंदूलाल साहू,गिरजा शंकर चंद्राकर,लीलू साहू,शैलेंद्र सेन,विजय बघेल,नरेंद्र चंद्राकर,गणेशराम ध्रुव,मोती साहू,सचिन गायकवाड,युवराज साहू,हितेश साहू,ललित साहू,चंदा मारकंडे एवं अन्य कांग्रेस जन इसमें सम्मिलित हुवे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,800FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles