महासमुंद। हास्य अभिनेता सतीश कौशिक एक बच्चे का गाना सुनने के बाद इतने भावुक हुए की वे अपने आंसू रोक नहीं पाए और रो पड़े। इस बच्चे के गाने से कार्यक्रम में उपस्थित चीची के नाम से मशहूर अभिनेता गोविंदा की भी आंखें नम हो गई।
दरअसल, सोनी कार्यक्रम पर चल रहे सुपरस्टार सिंगर 2 कार्यक्रम के सेमीफाइनल में आयोजनकर्ताओं ने शनिवार को एक्टर गोविंद और हास्य अभिनेता सतीश कौशिक को बतौर मेहमान आमंत्रित किया था। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के सभी बाल सिंगरों ने गोविंदा और सतीश कौशिक की फिल्मों से सम्बंधित बेस्ट गानों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में गरीब परिवार से शो में प्रतिभागी के रूप में हिस्सा ले रहे सिंगर मनी ने उनकी फिल्म “हद कर दी आपने” का शेड सांग “ओये राजू प्यार न करियो” गाया। गाने के शुरुआत से ही सतीश कौशिक और गोविंदा भावुक हो गए थे। जैसे ही गाना खत्म हुआ वैसे ही सतीश कौशिक रो पड़े। उन्होंने गायक मनी को स्टेज में पहुंच गले भी लगाया। इस दौरान गोविंदा उनकी परिवार की माली हालत जानकर उनके परिवार की हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया। गाने से पूर्व गोविंदा ने पत्नी की ओर से मनी के लिए भेजे गए वीडियो मैसेज को दिखाया जिसमें उन्होंने मनी की जमकर न सिर्फ तारीफ की बल्कि उन्हें ही शो का विजेता भी बताया। इस दौरान मनी ने गोविंदा को उनकी पत्नि से मिलने के लिए एक बार उनके घर आने की बात कही।