Monday, March 20, 2023
spot_img

एसपी उतरे सड़क पर, एक हजार से अधिक वाहनों की जांच और कइयों पर की कार्रवाई



महासमुंद। जिले में अपराधों की रोकथाम और त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से रविवार रात पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने यातायात डीएसपी व अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों के साथ महासमुंद क्षेत्र में कॉम्बिंग गश्त की। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्ति अथवा संदिग्ध वस्तु की जांच के लिये  कांग्रेस चौक के पास दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों की सघन चेकिंग पॉइंट लगाकर चेकिंग की गई। इसी प्रकार जिले में सभी थाना-चौकी प्रभारियों ने भी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में कॉम्बिंग गश्त व संदिग्ध वाहनों की जांच की। विभिन्न क्षेत्रों में एक हजार से अधिक वाहनों की जांच की गई। वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी, बिना हेलमेट के वाहन चलाना, बिना लाइसेंस के वाहन चालन या शराब पीकर वाहन चलाने चलाने वालों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की। वहीं कुछ लोगों को अंतिम चेतावनी देकर पुलिस अधीक्षक ने समझाइश देकर छोड़ा। उनके साथ एसडीओपी राजेश देवांगन व स्टॉफ शामिल रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles