साउथ। साउथ की सुपरहिट व ब्लॉकबस्टर मूवी बाहुबली और आरआरआर जैसी कई शानदार फिल्म निर्माता-निर्देशक एसएस राजामौली अपने अगले प्रोजेक्ट की तैयारी में जुट गए हैं। खबर है कि इस बार वह साउथ सिनेमा के एक और सुपरस्टार के साथ फिल्म बनाने वाले हैं। इतना ही नहीं हर फिल्म की तरह एसएस राजामौली की अगली फिल्म का बजट भी काफी बड़ा रहने वाला हैं। इस बात का खुलासा दिग्गज निर्देशक ने कनाडा में चल रहे टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में किया है। एसएस राजामौली ने फिलहाल अपनी अगली फिल्म का अस्थायी नाम SSMB29 रखा है।
इस फिल्म में के लिए उन्होंने सुपरस्टार महेश बाबू का लेने की बात कही है। इन दिनों एसएस राजामौली और महेश बाबू टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2022 में मौजूद हैं. इस फिल्म फेस्टिवल में अपनी नई फिल्म की घोषणा करते हुए राजामौली ने कहा, ‘महेश बाबू के साथ मेरी अगली फिल्म एक ग्लोबेट्रॉटिंग एक्शन एडवेंचर होगी। यह भारतीय मूल की जेम्स बॉन्ड या इंडियाना जोन्स की एक तरह की फिल्म होने जा रही है! जिसका बजट 800 करोड़ रुपये होगा और इसको अफ्रीका के जंगलों में शूट किया जाएगा।