महासमुंद। एएसपी श्रीमती मेघा टेम्भूरकर साहू का धमतरी स्थानांतरण पश्चात जिले में नए एएसपी आकाश रॉव गिरेपुंजे ने आज 20 जुलाई को एएसपी महासमुंद का पदभार ग्रहण किया। उन्होंने कहा कि महासमुंद जिले की बेहतर कानून व्यवस्था को बनाये रखना, आम जनता के बीच पुलिस की संवेदनशीलता, तथा अवैध नशे के कारोबार को रोकथाम, महिला बच्चों संबंधी अपराधों का त्वरित निराकरण, उनकी प्राथमिकता होंगी।