महासमुंद। शहर से लगे पॉश कालोनी स्थित एक सूने मकान से करीब तीन दिन पूर्व साढ़े तीन लाख रुपए चोरी हो गई। घटना की सूचना उन्होने पुलिस को दी है। इधर, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। त्रिमूर्ति कालोनी निवासी जितेन्द्र सेन ने पुलिस को बताया कि बीते 20 अगस्त की शाम 7 बजे वह घर में ताला लगाकर टिकरापारा रायपुर पारिवारिक काम से गया था। दूसरे दिन अपराह्न पौने चार बजे वापस पहुंचा तो मुख्य दरवाजा का ताला टूटा और खुला मिला। घर के अंदर जाकर देखा तो पीछे का दरवाजा खुला हुआ था, कमरे के अंदर आलमारी का दरवाजा टूटा हुआ था और उसमें से 2.70 लाख रुपए नकद और सोने की चैन, नेकलेस, लॉकेट, बिस्किट, ताबीज, अंगूठी एवं चांदी की पायल, बिछिया, मूर्ति, सिक्का, सिंदूर डिब्बा, चाबी रिंग, करधन और गुल्लक में रखे नकदी 80 हजार रुपए गायब थे। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है।