महासमुंद। ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ के निधन पर केंद्र सरकार ने देशभर में राजकीय शोक की घोषित किया है। इसी क्रम में यंहा छग में भी राज्य शासन ने राजकीय शोक घोषित किया है। शासन के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से इसके लिए निर्देश जारी किए गए है। निर्देशानुसार रविवार 11 सितंबर को देशभर के सभी शासकीय स्थानों में जहां पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है वहां राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका हुआ रहेगा और इस दौरान कोई भी सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे।