महासमुंद। पिथौरा और खल्लारी थाना क्षेत्र में बुधवार को चोरी के दो अलग-अलग मामले सामने आए हैं। पिथौरा पुलिस के मुताबिक लहरौद निवासी कृष्ण कुमार अग्रवाल के घर से अज्ञात ने बाइक क्रमांक सीजी 06 जीडी 7483 पार कर दी। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज कर जांच में लिया है। इधर, खल्लारी पुलिस को ग्राम भुजिया निवासी टेकराम साहू (50) ने बताया कि उनके घर पर खड़ी ट्रैक्टर से अज्ञात ने बैटरी चोरी कर ली। पुलिस ने उनकी शिकायत पर भी अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत जुर्म दर्ज किया है।