Saturday, June 3, 2023
spot_img

आरटीई के तहत प्रवेश के लिए 455 आवेदन

महासमुंद। निजी स्कूलों में नि:शुल्क पढ़ाई करने के लिए आरटीई में प्रवेश के दूसरे फेस में आवेदन करने की अंतिम समय सीमा समाप्त हो गई है। निर्धारित समय सीमा तक मात्र 455 आवेदन ही पोर्टल के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। इन प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी व दस्तावेजों की जांच सोमवार से शुरू होगी। शनिवार होने के कारण दफ्तर बंद थे, इसलिए सोमवार से परीक्षण शुरू होगा। यह कार्य 25 जुलाई तक चलेगा। बाद पात्र आवेदनों की लॉटरी निकलेगी। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी एस चंद्रसेन ने बताया कि 648 रिक्त पदों के लिए आरटीई के तहत आवेदन मंगाए गए थे। अंतिम तिथि 15 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से 455 आवेदन प्राप्त हुए हैं। वहीं 485 आवेदन पहले चरण के वेटिंग लिस्ट का है। यानी 940 आवेदनों में लॉटरी निकाली जाएगी। स्कूल आवंटन होने के बाद उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। शिक्षा का अधिकार के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में आवेदन के लिए पोर्टल 1 जुलाई से खुला था। पालक निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए अपने बच्चों का ऑनलाइन पोर्टल में आवदेन किए। पहले चरण में 1507 का हुआ प्रवेश आरटीई के प्रथम चरण में 1507 बच्चों का 216 निजी स्कूलों में प्रवेश हुआ है। बता दें कि पहले चरण के लिए आवेदन मंगाए थे, जिसमें 2583 आवेदन प्राप्त हुए थे। स्क्रूटनी के बाद मात्र 2100 आवेदन पात्र पाए गए थे। बच्चों को स्कूल आवंटित हुआ था, इसमें से 1935 बच्चों को निजी स्कूलों में आरटीई के तहत प्रवेश दिलाया गया था, वहीं 485 बच्चों को वेटिंग लिस्ट में रखा गया है, इसे दूसरे चरण की लॉटरी में आवंटित की जाएगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,798FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles