Monday, March 20, 2023
spot_img

आज रोड सेफ्टी सीरीज का मैच फ्री में देखने का मौका, जाने क्या करना होगा

रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में होगा मुकाबला, पहुंचे दिग्गज खिलाड़ी


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी के नया रायपुर स्थित शहीद वीरनारायण इंटरनेशनल क्रिकेट मैदान में आज मंगलवार से रोड सेफ्टी क्रिकेट सीरीज का आगाज हो रहा है। खेल के लिए क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सोमवार शाम रायपुर राजधानी पहुंचे। रायपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षा के किए गए खास इंतजाम के बीच आए खिलाड़ियों को 5 स्टार लग्जरी रिजॉर्ट ले जाया गया। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के लिए खास इंतजाम किए गए। इंडिया लीजेंड्स टीम के लिए बस मंगवाई गई थी। मगर सचिन के लिए लग्जरी BMW का इंतजाम किया गया, इसी में बैठकर सचिन रिजॉर्ट पहुंचे। जबकि वेस्टइंडीज के लेजेंड खिलाड़ी ब्रायन लारा और ऑस्ट्रेलिया के ब्रेटली जैसे खिलाड़ी अपनी टीम के साथ बस में बैठकर रवाना हुए। भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज के अलावा बांग्लादेश के खिलाड़ी भी रायपुर पहुंच चुके हैं। रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में आज 27 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू हो रहा है। रायपुर में 27 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स-बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच दोपहर 3.30 बजे होगा। 27 को ही इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया का मैच शाम 7.30 बजे होगा। बांग्लादेश को हराना टीम का मकसद। पहला सेमीफाइनल मैच 28 सितंबर को शाम 7.30 बजे। दूसरा सेमीफाइनल 29 सितंबर को 7.30 बजे होगा। इसके बाद 1 अक्टूबर को फाइनल मैच खेला जाएगा।
आज मैच फ्री में देखने का अवसर
पहले दिन होने वाले मुकाबलों को क्रिकेट प्रेमी फ्री में देख सकते हैं। रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में एंट्री के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि स्टेडियम के बाहर बने काउंटर से टिकट जरूर लेना होगा, ताकि एंट्री की व्यवस्था बनाई जा सके। लोगों को फ्री टिकट की सुविधा दी जा रही है।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,748FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles